रामगढ़: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 को लेकर शनिवार को पुंदाग टोल प्लाजा रामगढ़ में एनएचएआई और मोटर वाहन निरीक्षक विपुल उरांव के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम नागरिकों एवं वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही चालकों के बीच प्राथमिक उपचार किट का भी वितरण किया गया, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता संभव हो सके।

इसके साथ ही जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों के पालन, नशे में वाहन न चलाने तथा तेज गति से वाहन चलाने के दुष्परिणामों के बारे में प्रभावी संदेश दिया गया। वहीं एलईडी वैन के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया।

मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक, रामगढ़, एनएचएआई टोल टीम के सदस्य एवं आईटी असिस्टेंट (रोड सेफ्टी) सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

By Admin

error: Content is protected !!