रामगढ़: पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को कुज्जू ओपी का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक को कुज्जू ओपी में प्रभारी आशुतोष कुमार की अगुवाई में “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक के द्वारा ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों का टर्न आउट चेक किया गया। सभी पदाधिकारियों का टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया। जबकि किट परेड निरीक्षण के क्रम में कुछ पुलिस कर्मियों की वर्दी पुरानी पायी गई, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें वर्दी सिलवाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि भविष्य में इसकी पुनरावृति नहीं हो।
इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक ने भवन, चाहरदीवारी, साफ-सफाई और बैरक का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि ओपी प्रभारी, कुज्जू के द्वारा सीएसआर के तरत महिला बैरक, मलखान के उचित रख-रखाव हेतु कमरा, ओपी की चाहरदीवारी आमजनता के बैठन के लिए शेड, थाना में आने वाले आमजनता और पुलिस पदाधिकारियों के वाहन के उचित रख-रखाव हेतु पार्किंग सेड एवं पेवर ब्लॉक का कार्य करवाया जा रहा है, जो इनके ओपी में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों एवं आम जनता के प्रति इनके दायित्वों का परिलक्षित करता है। इनके मनोबल को उच्चा बनाये रखने हेतु ओपी प्रभारी को एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया गया।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों के बीच किये गये कार्य बटवारे और उनके कार्यों की समीक्षा किया गया तथा थाना में लंबित विशेष एवं अविशेष काण्डों की समीक्षा अनुसंधानकर्ता के समक्ष किया गया समीक्षाक्रम में सबसे पुराना काण्ड वर्ष 2019 का पाया गया तथा वर्ष 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के भी कई काण्ड लंबित पाये गये। समीक्षा के क्रम में लम्बे समय से लंबित काण्डों के अनुसंधानकर्ता को लंबित कार्रवाई को अविलम्ब पूर्ण करते हुए काण्ड को त्वरित गति से निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया जिसकी समीक्षा पुनः पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा तिथि निर्धारित कर किया जाएगा।
वहीं ओपी प्रभारी कुज्जू को क्षेत्र में हो रहे सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान चलाने, वाहन चेकिंग करने तथा जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़ से समन्वय स्थापित कर आवश्यक साइन बोर्ड लगाने आदि सुरक्षात्मक उपाय करने साथ ही थाना क्षेत्र में वीआईपी गतिविधि होने पर आवश्यक सुरक्षा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
