रामगढ़: मकर संक्रांति के अवसर पर आगामी 14 जनवरी को भुरकुंडा बाजार स्थित इच्छा पूर्ण प्राचीन हनुमान मंदिर सह खोपड़िया बाबा धर्मशाला में अष्टयाम अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने रामगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को आमंत्रण पत्र दिया। आयोजन समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की और बुके भेंट कर उनका अभिवादन किया गया।  इसके उपरांत आमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। 

आयोजन समिति ने बताया कि इस भव्य धार्मिक आयोजन में यूपी–बिहार के सुप्रसिद्ध भजन गायक कुमार अर्जुन शामिल रहेंगे। जिसे लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह है। अष्टयाम अखंड हरि कीर्तन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मौके पर समिति के अध्यक्ष पप्पू सिंह, विनय मिश्रा, लोकेश कुमार, अभिषेक मिश्रा, सुनील यादव, संजय गोस्वामी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!