रामगढ़: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों को अपराध पर नियंत्रण, लंबित कांडों का जल्द निष्पादन और जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मासिक अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, पुलिस उपाधीक्षक, परिचारी प्रवर रामगढ़ सहित सभी थाना और ओपी प्रभारी उपस्थित रहे।