रांची: आदिवासी संगठनों ने सरना झंडा अपमान के विरोध में शनिवार को रांची बंद बुलाया। बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। कई जगह सड़क पर जुलूस निकाल प्रदर्शन और नारेबाजी की गई।

वहीं बंद को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद रही। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। बंद के दौरान रांची शहर सहित आसपास कई जगह दुकानों को भी बंद कराते हुए आवागमन बाधित किया गया। कुछ जगह सड़क पर टायर जलाकर जाम किया गया।

इस दौरान कई बंद समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। वहीं शहर के अलबर्ट एक्का  चौक पर काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात रहे। बंद समर्थक यहां नहीं पहुंचे। हालांकि बंद को देखते हुए सुबह से दोपहर बाद तक कई दुकानें यहां स्वत: बंद रही। वाहनों का परिचालन कमोबेश जारी रहा।

बताते चलें कि करमटोली चौक के निकट सरना झंडा उखाड़ने और जलाने का मामला सामने आया था। जिसपर विभिन्न आदिवासी संगठनों ने शनिवार को बंद की घोषणा की थी। 

By Admin

error: Content is protected !!