रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को बुंडू अनुमंडल कार्यालय के साथ-साथ प्रखंड और अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालयों में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, आगत-निर्गत पंजी, जनशिकायत निवारण व्यवस्था, पेंशन एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अनुमण्डल कार्यालय में एक कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित पाया गया। जिसपर तत्काल कारण बताओ नोटिस (शोकॉज) जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्यालय में समयपालन एवं अनुशासन सर्वाेपरि है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अनुमण्डल, प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए। केवल वही लोग कार्यालय आएं जिनका कार्य लंबित है। किसी भी प्रकार की बिचौलियों की गतिविधि पाये जाने पर कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं निरीक्षण के दौरान कार्यालय में उपस्थित लोगों से उपायुक्त ने व्यक्तिगत रूप से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसमस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन सहित सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचना चाहिए। कहा कि कि यदि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित हो तो ऐसे मामलों की पहचान कर शीघ्र निवारण किया जाए।

इस क्रम में दौरान उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुंडू का भी जायजा लिया। जहां उन्होंने विभिन्न वार्डों, आपातकालीन सेवा केंद्र, दवा वितरण काउंटर आदि की समीक्षा की। साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, बिजली-पानी की व्यवस्था की भी जांच की।

इसके उपरांत उपायुक्त ने बुंडू थाना और महिला थाना का भी निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने थाना के बैरक, अभिलेखों एवं परिसर की स्वच्छता की भी जांच की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्त्ता रांची रामनारायण सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी किस्टो बेसरा समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!