वर्ष 2025 में नवंबर माह तक रांची जिले में सड़क दुर्घटनाओं 504 लोगों की मौत, 486 घायल
रांची: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के शुभारंभ अवसर पर शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान का उद्देश्य जिले के नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, ओवर स्पीडिंग एवं नशे में वाहन चलाने से बचने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है।
अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ जीवन एवं संपत्ति की क्षति का प्रमुख कारण बन रही हैं। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का थीम “सीख से सुरक्षा” है, जिसके तहत हम नागरिकों को यातायात नियमों की शिक्षा देकर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करेंगे। जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूलों, कॉलेजों एवं बाजारों में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित करेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रांची राकेश सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था रांची राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी रांची अखिलेश कुमार तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बताते चलें कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम जैसे रैली, नुक्कड़ नाटक, सेमिनार, वाहन जांच अभियान एवं शपथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 में नवंबर माह तक रांची जिले में कुल 747 सड़क दुर्घटनाओं में 504 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि 486 लोग घायल हुए हैं।
