रांची: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बीआईटी मेसरा के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। प्रतिनिधिमंडल में बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर प्रो. इंद्रनील सहित अन्य शामिल रहे। वहीं बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुमित अग्रवाल और अंचलाधिकारी कांके भी मौजूद रहे।
बैठक में बीआईटी मेसरा द्वारा अधिग्रहित भूमि पर छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी निर्माण कार्य सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी। वाइस चांसलर, बीआईटी मेसरा, प्रोफेसर इन्द्रनील मन्ना द्वारा जिला प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया गया। जिस पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।
उपायुक्त बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और अंचलाधिकारी कांके को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।