Ranchi District Kesarwani Milan Ceremony cum Marriage Introduction Conference on 21st MayRanchi District Kesarwani Milan Ceremony cum Marriage Introduction Conference on 21st May

• जिला केसरवानी वैश्य सभा ने जगन्नाथपुर में की बैठक

रांची: जिला केसरवानी वैश्य सभा की बैठक नीलाद्री भवन जगन्नाथपुर धुर्वा रांची में रविवार को हुई। बैठक में आगामी 21 मई को केसरवानी मिलन समारोह सह 9 वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार, अर्थ संग्रह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथि सम्मान, भोजन व्यवस्था एवं अन्य कार्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए जिला पदाधिकारियों के बीच कार्यों का विभाजन किया गया।

यह भी पढें – 16 अप्रैल 2023: क्या आप जानते हैं ?

वहीं रांची जिला सहित खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा के पदाधिकारियों से जनसंपर्क कर प्रचार प्रसार एवं निमंत्रण देने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्तिक केशरी एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री मनीष केशरी ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से अनिल केसरी, उमेश केसरी, तपेश्वर केसरी, दौलतराम केसरी, प्रेम सागर केसरी, सुरेंद्र केसरी, मनोज केसरी, अखिलेश केसरी, हेमंत केसरी, संजय चौधरी, मोहन साहू, राधेश्याम केसरी, संजय केसरी, विनोद केसरी, सीताराम केसरी, दिनेश केसरी, द्वारिका नाथ साहू, अंकित आनंद केसरी, शिवम केसरी, पंकज केसरी, प्रदीप केसरी, निलेश केसरी, नेहा केसरी सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!