रांची: जिला के नये उपायुक्त के रूप में आईएएस अधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में निवर्तमान उपायुक्त वरूण रंजन ने बुके देकर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें विधिवत पदभार सौंपते हुए बधाई दी।
अवसर पर मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी। जिला प्रशासन के सभी स्तंभ पंचायत, प्रखंड, अंचल कार्याल एवं पुलिस स्टेशन के पदाधिकारी और कर्मी ससमय कार्यालय आएं और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। इस बात का ध्यान रखें कि आम जनता को किसी भी कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े। पदाधिकारियों और कर्मियों की समीक्षा कर जिला प्रशासन एक्शन प्लान के तहत कार्य करेगा।