रांची: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के बूटी बस्ती में एक युवक को लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक ने हथियार के बल पर लूटपाट करने की मंशा से बिहार के औरंगाबाद से देशी कट्टा लाया था। बताया जाता है कि युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसपर सदर थाना और खेलगांव थाना में पूर्व से मामला दर्ज हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बूटी बस्ती में एक युवक हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसपर पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस क्रम में बूटी बस्ती में वाक्सपोल फैक्ट्री के पास से एक युवक को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक कुमार शर्मा (24 वर्ष) पिता स्व. मनोज शर्मा, निवासी आनंद बिहार, गली नंबर पांच, बूटी बताया।
युवक की तलाशी के क्रम में पैंट में खोसकर रखा गया एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया है। पूछने पर युवक ने बताया कि लूटपाट और छिनतई करने की मंशा वो यह देशी कट्टा एवं गोली को औरंगाबाद, बिहार से लाया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर सदर थाना में काण्ड संख्या 557/2024, दिनांक 24.12.2024, धारा 25 (1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापेमारी दल में पुअनि निर्भय, पुअनि जमील अंसारी, पुअनि विकास प्रसाद सदलबल शामिल थे।