रांंची: एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा (अफीम) लदे ट्रक को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात एसएसपी खूंटी से ट्रक पर भारी मात्रा में डोडा राजस्थान ले जाए ने की सूचना मिली थी। जिसपर
पुलिस उपाधीक्षक रांंची (मुख्यालय) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
इस क्रम में नामकुम थाना क्षेत्र के सरवल चौक से तकरीबन एक किलोमीटर दूर डोडा लदा ट्रक पकड़ा गया। ट्रक पर 123 बोरे में 2885 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया। जब्त डोडा की अनुमानित कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।
वहीं एएसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन राजस्थान का है। डोडा की तस्करी में शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।