समीर अंसारी ने उधार लिए थे ढाई लाख रुपए, लौटाने की बजाय कर दी हत्या
रांची: बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर में हुए इबरार अंसारी हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। मामले में पुलिस चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिनमें समीर अंसारी पिता आमिर अंसारी निवासी हफुआ मुस्लिम टोला, थाना पतरातु, जिला रामगढ़, साहिल टुडू पिता महादेव टुडू निवासी छापर बरवाटोली, थाना बुढ़मू, जिला रांची, राम मुर्मू पिता मनोज मुर्मू, निवासी छापर बरवाटोली, थाना बुढ़मू, जिला रांची और नरेश मरांडी, पिता देवराम मांझी निवासी पचंडा, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग शामिल हैं। वहीं पुलिस ने कांड में प्रयुक्त देशी पिस्टल और बाइक बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार बीते 30 दिसंबर को बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत छापर में रेलवे ट्रैक के निकट शव पाया गया था। जिसकी पहचान पतरातू थाना क्षेत्र के हफुआ गांव निवासी इबरार अंसारी उर्फ पीयूष के रूप में हुई। मृतक के चाचा मो. एकराम द्वारा बुढ़मू थाना में दिए आवेदन के आधार पर काण्ड संख्या 82/25 दिनांक 30.12.25 धारा 103/238 बीएनएस और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पुलिस उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस क्रम में सूचना मिली कि कांड में संलिप्त संदिग्ध छापर बरवाटोली में देखे गए हैं। सूचना के आधार पर छापामारी दल ने छापर बरवाटोली में छापामारी कर समीर अंसारी और साहिल टुडू को गिरफ्तार किया। टीम द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया। हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त समीर अंसारी ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि तकरीबन छः माह पहले पियूस उर्फ इबरार अंसारी (मृतक) से उसने ढाई लाख रूपया लिए थे। वह रुपये मांग रहा था और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था।
जिसपर समीर अंसारी ने अपने दोस्त साहिल टूडू और राम मूर्मू के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिए। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार नरेश मरांडी निवासी पचंडा, थाना बड़कागांव, जिला हजारीबाग के घर छिपाकर रखा है। टीम ने कांड में संलिप्त राम मुर्मू और नरेश मरांडी को भी गिरफ्तार किया। वहीं नरेश मरांडी की निशानदेही पर देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा और नौ जिंदा गोली बरामद किया। साथ ही काण्ड में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाईकिल भी बरामद कर जप्त किया गया।
