रांंची: पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग जगहों से आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। विधानसभा थाना क्षेत्र के नया सराय में पुलिस ने ब्राउन शुगर की 900 पुड़िया जब्त किया है। मामले में ड्रग्स पेडलर शिशुपाल सहित उसकी पत्नी और मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

वहीं अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू  में 100 पुड़िया ब्राउन शुगर जब्त किया गया है। मामले में दो ड्रग्स पेडलर पकड़े गए हैं। वहीं इटकी थाना क्षेत्र से पुलिस ने नशे के रूप में प्रयुक्त होनेवाला ऑनरेक्स कप सीरफ की 1500 बोतलें जब्त किया है। अनुसंधान करते हुए पुलिस ने नशे के सामान की तस्करी और कारोबार में संलिप्त कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

 

By Admin

error: Content is protected !!