रांची: राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने मंगलवार को रांची के विभिन्न क्षेत्रों में बोरिंग और पीसीसी पथ का विधिवत शिलान्यास किया। इस क्रम में वार्ड 27 और 28 अंतर्गत गोपाल मंदिर, चूना भट्ठा चौक, कैलाश नगर, मधुकम रोड नंबर 5, श्रीनगर रोड नंबर 1, वार्ड नंबर 18 के अंतर्गत लोहारा कोचा, हनुमान मंदिर के समीप, वीर बिरसा नगर में शिलान्यास किया गया।
अवसर पर डॉ. महुआ माजी ने कहा कि हम रांची के समग्र विकास और विशेष रूप से उपेक्षित और अर्ध-शहरी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं और संरचनाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। स्थानीय नागरिकों को बेहतर सड़क की सुविधा और स्वच्छ पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
अवसर पर समाजसेवी सोमवित माजी, नंद किशोर सिंह चंदेल, अनीश वर्मा, विकास शर्मा, कैलाश वर्मा, अरुण सिंह, संदीप चौधरी, कारू कुमार, राजेश रजक, रितेश विश्वकर्मा, अजय सिंह, राजेश निषाद, विजय गुप्ता, प्रभात विश्वकर्मा, अनील चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।