रांची: पुलिस उपमहानिरीक सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक (नगर/ ग्रामीण) के साथ जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक, सभी थाना और ओपी प्रभारी शामिल रहे। एसएसपी गोष्ठी के प्रारंभ मे विगत माह में दिए गए निर्देशों पर बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई। वहीं आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु जरूरी निर्देश दिए गए। 

एसएसपी ने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार खुले में मांस-मछली की बिक्री पर यथाशीघ्र प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वाहनों के शीशे में ब्लैक फिल्म लगे होने पर प्रतिबंधित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने, रात के 10.00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का डीजे साउंड पर रोक लगाने, महिला सुरक्षा से संबंधित अपराध का त्वरित निवारण/निष्पादन करने, बालू से संबंधित मामले में जिला खनन पदाधिकारी को सूचित करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने चेन, मोबाइल, पर्स छिनतई कांडों का उद्भेदन करते हुए विशेष निगरानी रखने, संगठित अपराध गिरोहों के सदस्यों पर निरंतर निगरानी रखने, लंबित वारंट के निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करने, पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन से संबंधित प्रपत्र यथाशीघ्र निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा कई  महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए। अवसर पर विगत माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों सम्मानित किया गया।

By Admin

error: Content is protected !!