रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें जिला के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, सुरक्षा बलों के कंपनी कमांडर सहित अन्य शामिल रहे। बैठक में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को रांची लोकसभा क्षेत्र में होनेवाले मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर चर्चा की गई।
वहीं बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्र का संक्षिप्त प्रस्तुति के माध्यम से अवगत कराते हुए एरिया डोमिनेशन/डीमाइनिंग सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। जबकि शहरी क्षेत्रों के अति संवेदनशील बूथों की जानकारी देते हुए मतदान के दिन बुथों पर प्रतिनियुक्त बल को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।