रांची: वंदे भारत एक्सप्रेस का रांची-पटना वाया हजारीबाग रूट पर 27 जून (मंगलवार) से परिचालन शुरू हो जाएगा। रांची से वंदे भारत ट्रेन पटना के लिए चलेगी। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर करेंगे। जिसके बाद ट्रेन पटना के लिए रवाना होगी। वहीं 28 जून को पटना से रांची के लिए ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं रांची रेल मंडल की ओर से सूबे के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
बताते चलें कि तीसरा और अंतिम ट्रायल 25 जून को किया गया था। 27 जून से रांची-पटना वाया हजारीबाग रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी। मंगलवार को परिचालन नहीं होगा।
बात किराये की करें तो रांची से पटना एसी चेयरकार का किराया 1175 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2110 रूपये है। वहीं पटना से रांची के किराया कुछ कम लगेगा। एसी चेयरकार किराया 1025 और एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1930 रूपये है।
रांची से ट्रेन शाम 4:15 बजे प्रस्थान करेगी और 10:05 बजे रात को पटना पटना पहुंचेगी। वहीं पटना से ट्रेन सुबह 7:00 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 01:00 बजे रांची पहुंचेगी।
फाइल फोटो