बड़कागांव: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन ने मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उरीमारी परियोजना के वेश वर्कशॉप में बैठक किया। बैठक में पीनें की पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, मजदूरों के रेस्ट रूम की व्यवस्था, कैंटीन की मरम्मति सहित मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा किया गया। वहीं संडे कटौती नहीं करने एवं संडे की सूची शुक्रवार को देने को कहा गया।

बैठक के दौरान पर उरीमारी परियोजना के परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि मजदूर के समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। वहीं संडे में कटौती नहीं किया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी परियोजना पदाधिकारी दिलीप कुमार, डंपर सेक्सन के प्रोजेक्ट इंजीनियर गौतम कुमार एवं यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, डॉ जी आर भगत, दिपक विश्वकर्मा, सीताराम किस्कू,टहल गोप, संजय सिंह, भोला यादव, सतीश कुमार,अजय कुमार मिश्रा, रवि पावरिया, अशोक कुमार, शांति देवी, रूदनी देवी, ललिता देवी, मुनी देवी, माला देवी, सत्यनारायण, बिनोद कुमार, केदार सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!