उरीमारी (हजारीबाग): राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक उरीमारी स्थित क्षेत्रीय यूनियन कार्यालय में रविवार को हुई। मौके पर क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने कहा कि बरका सयाल प्रक्षेत्र में प्रबंधन द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस  कराया जा रहा है उसमें को लेकर के काफी विरोधाभास है। अटेंडेंस इन करने का 15 मिनट का ग्रेस का समय तो दिया गया है परंतु आउट का कोई भी नियमावली तय नहीं है। वहीं जो मजदूर अपने कार्य घंटा से ज्यादा काम करता है तो उसके लेकर कोई भी क्लियर नियम नहीं है। इसे लेकर मजदूरों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है और शनिवार द्वितीय पाली में कार्यरत कर्मचारियों एवं मजदूरों को ड्यूटी करने के बाद सुबह 6 बजे ड्यूटी करने के लिए जाना पड़ेगा, जो की सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नही है। इन मुद्दों को लेकर यूनियन ने सीसीएल प्रबंधन से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की बात कही।

मौके पर मुख्य रूप से विस्थापित नेता विश्वनाथ मांझी, गणेश राम, डॉ जीआर भगत, दीपक विश्वकर्मा, टहल गोप, बाल्मिकी यादव, नाथू प्रसाद, सताई राजभर, के सी डे, राजेंद्र यादव, राजकुमार सिंह, गिरधारी प्रजापति, अली हसन खान, सुखदेव मांझी, चंदू जायसवाल, बिनोद प्रजापति, राधेश्याम रजक, पप्पू यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!