उरीमारी (हजारीबाग): उरीमारी ओपी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। अवसर पर उरीमारी ओपी प्रभारी रथु उरांव ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी के छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान गाया गया।
मौके पर मुख्य रूप से उरीमारी ओपी प्रभारी की धर्मपत्नी राखी उरांव, एएसआई संजय यादव, सीताराम सिंह, रसिक किस्कू, कृष्णा कुमार दुबे, महादेव बेसरा, कानू मरांडी, डॉ जी आर भगत, जतरू बेसरा, लालदेव सोरेन, मनु लाल मांझी, शांति निकेतन विद्यालय बगरैया उरीमारी के निदेशक निदेशक नरेश करमाली, शिक्षकों पूनम सरोज किंडो, सेवामुनी टुडू, सोनम कुमारी, तृप्ति कुमारी, तेजल कुमारी, अनिशा कुमारी, सेजल कुमारी, इंदु कुमारी, साक्षी कुमारी, संजू कुमारी, अमृता सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे।