रामगढ़:  जिले में दशहरा मंगलवार को दशहरा धूमधाम से संपन्न हुआ। जिले के विभिन्न स्थानों पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकर्षक आतिशबाजी के बीच रावण दहन किया गया।

Ravan dahan at ramgarh

रामगढ़ शहर के सिद्धो-कान्हू मैदान और फुटबॉल मैदान में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य रूप से गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद रहे। वहीं शहर के फुटबॉल मैदान में आयोजित रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा शामिल रहे।

सयाल हिल व्यू स्टेडियम में सीसीएल बरकासयाल के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह और घुटुवा के फुटबॉल मैदान में केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक रमेश कुमार ने पुतला दहन किया। अवसर पर जिले के भदानीनगर,पतरातू, कुजू, गोला, चितरपुर में भी कई जगह रावण दहन किया गया। भव्य आतिशबाजी के बीच रावण दहन में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। 

वहीं विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार की सुबह बंगाली समाज की सुहागिनों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर एक सिंदूर होली खेली। मान्यता है कि विजयादशमी के दिन सिंदूर होली खेलने से सुहाग की उम्र लंबी होती है और मां दुर्गा सुख-समृद्धि में वृद्धि करती है। इसके साथ ही मंगलवार की शाम जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया। जिले के नदियों और तालाबों में भक्तों ने नम आंखों से प्रतिमा का विसर्जन किया और मां दुर्गा से मंगलकामना की।

By Admin

error: Content is protected !!