रामगढ़: दशहरा पर गुरुवार को सयाल के हिलव्यू स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से रावण दहन किया गया। इससे पूर्व जमकर आतिशबाजी की गई। स्टेडियम में रावण और कुंभकर्ण के पुतले का दहन देखने के लिए स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। अवसर पर पूर्व सांसद सह एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेन्द्र कुमार, सीसीएल बरका सयाल महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह, पूजा समिति सचिव शंकर सिंह, सुधीर कुमार, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, बिनोद कुमार, सतीश सिंह, प्रेम पासवान सहित कई लोग शामिल हुए। पूजा समिति के सचिव शंकर सिंह के द्वारा रावन और कुंभकर्ण के पुतले का दहन किया गया। वहीं रावण दहन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद सयाल आठ नंबर के समीप सड़क जाम की स्थिति बन गई। सयाल-उरीमारी मुख्य सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगने से लोग काफी परेशान रहे गए। इस दौरान भुरकुंडा पुलिस के जवान जाम खुलवाने की काफी मशक्कत करते दिखे। कुछ देर के बाद जाम खुला और आवागमन सामान्य हो सका।

By Admin

error: Content is protected !!