रामगढ़: भदानीनगर में गुरुवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा हर्षोल्लास से मनाया गया। आईएजी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। अवसर पर श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा विधिवत पूजा कर प्रतीकात्मक रूप से रावण के पुतले का दहन किया गया। इसके पूर्व मैदान में काफी देर तक आतिशबाजी की गई। भदानीनगर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग रावण दहन देखने पहुंचे और मैदान में लगे मेले का भरपूर आनंद उठाते दिखे। वहीं रावण दहन कार्यक्रम को लेकर भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली सहित सभी पुलिस कर्मी विधि-व्यवस्था को लेकर तत्परता से जुटे रहे। जगह-जगह पुलिस बल के जवान मुस्तैद रहे।कार्यक्रम में लपंगा मुखिया आनंद दुबे, सुंदरनगर मुखिया व्यास पांडेय, आरके पारीख, पीके हरिकृष्ण, भोला सिंह, रणवीर सिंह, सरवन कुमार, संजय सिंह, विद्यासागर ओझा, जलील खान, क्रांति सिंह, सौरभ कुमार, क्रांति कुमार, अनूप ठाकुर, राजेश मंडल, सुलेश्वर सिंह, मनजीत चौधरी, साहिल ठाकुर, अली इमान, कुणाल सिंह, शुभम सिंह, राजन पाठक, भीम महतो सहित मौजूद रहे।