रामगढ़: पतरातू प्रखंड अंतर्गत सौंदा डी पंचायत में कांग्रेस पार्टी की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रवीर चटर्जी ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज मौजूद रहे।
बैठक में पंचायत स्तरीय कमेटी और बूथ कमेटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष प्रवीर चटर्जी, उपाध्यक्ष कौशल सिंह, भगवान, सचिव सुरेश यादव, सह सचिव राकेश पासवान, कोषाध्यक्ष राजकुमार रवि, मीडिया प्रभारी सैफ अली, महिला प्रभारी सबीरा खातून, संरक्षक अनिल सिंह, सह संरक्षक जयंत तुरी चयन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने चयनित पदाधिकारियों एवं पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों लोगों को फूल माला एवं कांग्रेस पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
मौके पर मुख्य अतिथि इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। चारों तरफ विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। लोगों ने विधायक अंबा प्रसाद पर अपना विश्वास जताकर पिछले विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई थी। वह विश्वास आगें भी बनाएं रखें और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर में पूरी तरह से कमर कस लें।
प्रवीर चटर्जी ने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र के कई जटिल मुद्दों का निष्पादन कराया है। वर्षों से भुरकुंडा में गंदगी फैला रहे कूड़े कचरे के देर से निजात दिलाने का कार्य किया है समस्त कोयलांचल क्षेत्र के मांगों को बुलंद करते हुए सदन में भुरकुंडा को नया प्रखंड बनाने का मांग काफी सराहनीय है।
मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, कोयलांचल विधायक प्रतिनिधि अमित साव, युवा विधानसभा अध्यक्ष जयंत तुरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजय पांडे, सुरेश यादव, विजय सोनी, कौशल सिंह, रीना देवी, शकील अली, मीना देवी सहित कई लोग मौजूद थे।