• पगला बाबा आश्रम में अखंड हरि कीर्तन संपन्न, भंडारे का हुआ आयोजन

रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अवसर शिष्यों ने अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अवसर पर जवाहरनगर पंचायत के ऊपर धौड़ा स्थित श्री श्री 1008 पगला बाबा सेवा आश्रम में 24 घण्टे का अखंड हरी कीर्तन संपन्न हुआ।  सुबह 10 बजे कीर्तन संपन्न हुआ और हवन के साथ पूर्णाहुति की गई। इसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमे आसपास के सैकड़ों महिला-पुरूष और बच्चों के बीच खीर-पुरी, सब्जी और बूंदी का वितरण किया गया। वहीं भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में विशेष पूजा-अर्चना और हवन किया गया। जगह-जगह बजते भक्ति गीतों से क्षेत्र गूंजायमान रहा।

By Admin

error: Content is protected !!