भुरकुंडा लोकल सेल को लेकर संघर्ष की स्थिति नहीं बने, ध्यान रखे प्रबंधन : अजय पासवान

रामगढ़:  भुरकुंडा लोकल सेल को लेकर सीसीएल प्रबंधन द्वारा अनदेखी किए जाने से नाराज भुरकुंडा पंचायत के प्रतिनिधियों ने सोमवार को बरकासयाल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान महाप्रबंधक ने प्रतिनिधियों से काफी देर बातचीत की और उनकी मांगों और सुझावों पर साकारात्मक पहल करते का भरोसा दिया।

ज्ञापन में पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से कहा गया कि सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के भुरकुंडा परियोजना में लोकल सेल खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है। यह भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है कि क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंदों को रोजगार से जोड़ा जाएगा। भुरकुंडा पंचायत के सभी प्रतिनिधि प्रबंधन का सहयोग करने और जनता के हित को लेकर सजग और तत्पर हैं। लेकिन लोकल सेल को लेकर स्थानीय प्रबंधन भुरकुंडा पंचायत के प्रतिनिधियों की अनदेखी कर रही है, जिससे प्रतिनिधियों में रोष है।

ज्ञापन में उल्लेखित मांगों में भुरकुंडा लोकल सेल से संबंधित बैठक में भुरकुंडा पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, लोकल सेल संचालन से पूर्व कोयला डीपो के चारों तरफ ग्रीन मेट या चहारदीवारी शेड लगाने, कोयला ढुलाई मार्ग पर प्रतिदिन चार बार पानी का छिड़काव करने, लोकल सेल संचालन से पहले कांटा घर से थाना चौक तक मास्ट लाइट और सीसीटीवी लगाने, भुरकुंडा पंचायत के गरीब बेरोजगारों को भी यथोचित अधिकार सुनिश्चित करते हुए समन्वय बनाकर लोकल सेल जल्द से जल्द खोलने सहित भुरकुंडा लोकल सेल को लेकर शांति व्यवस्था भंग न हो इस दिशा में सजगता से पहल करने और किसी भी प्रकार की हिंसा और संघर्ष की स्थिति न बने इसका पूरी गंभीरता से ख्याल रखने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया अजय पासवान, उप मुखिया संजीत राम, वार्ड सदस्य पुष्पा देवी, रोशन पासवान, आशा देवी, अमित पासवान, कोशल्या देवी, ललिता देवी, उमेश कुमार नायक, सुनीता देवी, किरण देवी, प्रीति देवी शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!