रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री से शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मुलाकात की। इस बैठक में चैंबर के सदस्यों ने जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।

इस दौरान दौरान चैंबर के सदस्यों ने उपायुक्त के साथ बैठक कर रांची जिले के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और अपने महत्वपूर्ण सुझावों को साझा किया। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने चैंबर के सुझावों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग की सराहना की और जिले के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।

बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट आदित्य मल्होत्रा, जेनरल सेक्रेटरी रोहित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण लोहिया, जॉइंट सेक्रेटरी एस. नवजोत अलंग, रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।

 

By Admin

error: Content is protected !!