लातेहार: प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित 11 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कैंप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में रतींद्र चरण मिश्र, द्वितीय कमान अधिकारी ने विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के उपरांत सभी ने सामूहिक राष्ट्रगान गाया और गया और तिरंगे को सलामी दी। इसके साथ ही जवानों के बीच मिठाई बांटी गई। अवसर पर सीआरपीएफ प्लाटून के द्वारा भव्य सलामी परेड का भी आयोजन किया गया। 
समारोह को संबोधित करते हुए रतेंद्र चरण मिश्र ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय संविधान की स्थापना का प्रतीक है, जो देश के लोकतांत्रिक ढांचे, विधि-शासन एवं प्रशासनिक उत्तरदायित्वों की आधारशिला है। उन्होंने बल के सभी कार्मिकों से संवैधानिक मूल्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा रखते हुए कर्तव्यपथ पर सजग, अनुशासित एवं उत्तरदायी बने रहने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी पितबास पण्डा, उप कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह, सोमनाथ यादव, असिस्टेंट कमांडेंट सिलक राम सूबेदार मेजर बतन चंद्र ,उप निरीक्षक प्रशासन योगेंद्र निषाद, सीएचएम वीर विक्रम प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी, अधीनस्थ पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

