अमित कुमार का भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकत्ता में पीजीडीएसएमए पाठ्यक्रम में हुआ चयन
चतरा: जिला के धंगरटोली के रहने वाले अमित कुमार पिता जीवन कुमार भगत भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्टेटिक्स मेथड एंड एनालैटिक्स (PGDSMA) हेतु चयनित किए गए। इसे लेकर अमित कुमार ने उपायुक्त अबु इमरान से मिल जिले के छात्र छात्राओं के लिए महिला महाविद्यालय में संचालित मोशन क्लासेस को लेकर आभार व्यक्त किया।
उपायुक्त से मिलने के पश्चात अमित कुमार ने बताया कि कोलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन स्टेटिकल मेथड एंड एनालैटिक्स के लिए पूरे भारत से कुल 35 बच्चो का चयन किया गया है। इसमें मेरा भी नाम शामिल है। मुझे परीक्षा में शामिल होने से पहले तैयारी हेतु पठन पाठन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पर रहा था। इतने में मुझे जानकारी मिली कि उपायुक्त अबु इमरान के पहल से जिले में छात्र छात्राओं के तैयारी के लिए विशेष क्लासेस चलाए जा रहें है।
जानकारी मिलने के बाद महिला महाविद्यालय में संचालित मोशन क्लासेस गया जहां इंजियारिंग के क्षेत्र में और मेडिकल के क्षेत्र में छात्र छात्राओं को तैयारी कराया जाता है। मैं वहां से गणित का क्लास किया और आज मैं सफल हो सका।

