चतरा: एंटी करप्शन ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार हंटरगंज प्रखंड के राजस्व कर्मचारी को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। टीम पूछताछ के लिए राजस्व कर्मचारी को हजारीबाग ले गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार चौबे जमीन म्यूटेशन कराने के एवज में सलैया पोस्तिया गांव निवासी लवकुश कुमार से घूस मांग रहा था। जिसकी शिकायत लवकुश कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो से की।
मामले का सत्यापन करते हुए एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया और जोरी तहसील कार्यालय से राजस्व कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। बताते चलें कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तीन दिन पहले गिद्धौर प्रखंड कार्यालय से पंचायत सेवक और प्रखंड समन्वयक की गिरफ्तारी की थी।
