धनबाद: समाहरणालय के सभागार में सोमवार को डीसीएलआर सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा की गई। साथ ही विभागों से प्राप्त महत्वपूर्ण पत्रों के अनुपालन, जन शिकायत, ई समाधान सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गई।
समीक्षात्मक बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कमलाकांत गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, एडीएम सप्लाई योगेंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, कार्यपालिका दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, प्रदीप कुमार सहित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।