रामगढ़: थाना क्षेत्र अंतर्गत चुट्टूपालू घाटी में बुधवार को सड़क दुघर्टना में एक की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गड़के मोड पर दोपहर 2:00 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित हो गया।

अनियंत्रित ट्रेलर कई अन्य वाहनों को चपेट में लेते हुए आगे चल रहे एक ट्रेलर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी दोनों केबिन में फंस गए। जबकि दूसरे ट्रेलर का चालक घायल हो गया। वहीं अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से एक वेन्यू कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसपर सवार चालक घायल हो गया। इस दौरान एक बाइक सवार भी  गिरकर चोटिल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची रामगढ़ पुलिस ने ट्रेलर के घायल खलासी को निकाल लिया। जबकि हाइड्रा की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को निकाला जा सका। पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान ट्रेलर के चालक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायलों बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेज दिया गया है‌। 

By Admin

error: Content is protected !!