रामगढ़: सीसीएल हॉस्पिटल भुरकुंडा में मंगलवार को रोटरी क्लब भुरकुंडा के तत्वावधान में सभी डॉक्टरों को सम्मानित कर ‘डॉक्टर्स डे’ मनाया गया। अवसर पर एरिया मेडिकल ऑफिसर डॉ. ए.के. टोप्पो, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. चंदन कुमार और डॉ. आफताब को शॉल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उनके सेवा कार्य के लिए आभार जताया गया। 

अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ भुरकुंडा के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, सचिव समरेन्द्र साह, संस्थापक अध्यक्ष प्रमजीत सिंह धामी, डॉ. एन. के. सिंह, अजय गोयल, प्रवीण शर्मा, श्रीकांत गुप्ता, राम किशोर प्रसाद, ललन प्रसाद, फारूक राजा सहित कई रोटेरियन एवं हॉस्पिटल के कर्मचारी मौजूद थे।

By Admin

error: Content is protected !!