रामगढ़: पतरातु रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पतरातु के अधिकारी एवं जवानों के ने पतरातु रेलवे स्टेशन पर प्रतीक्षारत यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों को सुरक्षित यात्रा को लेकर कई जानकारियां दी गई।

वहीं ट्रेन पर पथराव नहीं करने, बिना पर्याप्त कारण एसीपी नहीं करनें, स्टेशन परिक्षेत्र और ट्रेन में गंदगी नहीं फैलाने, पायदान पर बैठकर यात्रा नहीं करनें, रेल सम्पति की चोरी नहीं करनें, आरक्षित कोचों में अनाधिकृत रूप यात्रा नहीं करनें, ट्रैन में यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामान नहीं लेनें, विस्फोटक/ज्वलंशील पदार्थ साथ लेकर यात्रा नहीं करने, स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करने, संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को सूचित करने के संबंध जागरूक किया गया।

इसके साथ ही मानव तस्करों, नशाखुरानी और जहरखुरानी से सतर्क रहने की अपील की गई। अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक एस.पी. मिश्रा सहित आरपीएफ जवान मौजूद रहे।
             

By Admin

error: Content is protected !!