Rs 10.79 lakh will be recovered from 11 ineligible ration card holdersRs 10.79 lakh will be recovered from 11 ineligible ration card holders

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो के द्वारा सोमवार को अयोग्य राशन कार्डधारियों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया।

अयोग्य राशन कार्डधारियों के विरुद्ध चलाया जा रहा जांच अभियान

जांच अभियान के दौरान कार्ड धारी फुटकी देवी, गुड्डू पोद्दार, लखी देवी, वीना देवी, संगीता देवी, कौलेश्वरी देवी, सीमा देवी, हलधर महतो, बीना देवी, बकाउल्लाह एवं संध्या देवी राशन कार्ड अहर्ता के अनुरूप अयोग्य पाए गए।

जिसके उपरांत सभी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राशन लिए जाने की तिथि से भू-राजस्व के बकाए के सदृश्य बाजार दर पर 12% व्याज के साथ जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। उपायुक्त के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान उपरोक्त कुल 11 लोगों से कुल 1 लाख 15 हज़ार 663 रुपए की ब्याज राशि सहित 10 लाख 79 हज़ार 522 रुपए की राशि वसूल की जाएगी।

वहीं उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने प्रखंड/नगर निकाय, पंचायत/शहरी वार्ड एवं जन वितरण प्रणाली दुकान स्तर पर गठित सतर्कता समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी  रंजीता टोप्पो को दिया है।

यह सतर्कता समितियां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के किसी उपबंध के उल्लंघन के संबंध में तथा किसी अनाचार या निधियों के दुर्रविनियोग के संबंध में जिला शिकायत निवारण अधिकारी को लिखित में सूचित करेंगे।

 

By Admin

error: Content is protected !!