रामगढ़: उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार सोमवार की रात जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स के नेतृत्व में जिलें के पटेल चौक, नईसराय, कुजू, एनएच 33 मांडू सहित अन्य जगहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा माल वाहक वाहनों और अन्य वाहनों का आरसी बुक, फिटनेस, प्रदूषण एवं ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोडिंग सहित वाहनों पर लगाए जाने वाले रिफ्लेक्टिव टेप की आदि की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 11 वाहनों के कागजात अधूरे पाए गए। नियमानुसार सभी वाहनों के विरुद्ध कुल 3 लाख 36 हज़ार 854 रुपए का चालान किया गया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी वाहन चालकों से वाहन के पीछे रिफ्लेक्टिंग टैप का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम किया जा सके। जांच के दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधक विक्की आनंद सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।