हजारीबाग: धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में अयोजित 23 वीं झारखंड राज्य स्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हजारीबाग की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 2 रजत और 3 कांस्य पदक अपने नाम किया है। गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में पीयूष राणा, सौरभ यादव, अनुप्रिया, राजवीर कुमार पासवान एवं रजत जीतने वाले में नातांशी, रूपाली राज वर्मा तथा कांस्य अखिल यादव, रिया गोस्वामी शामिल हैं। वहीं जूनियर वर्ग में  आलोक रंजन, बंटी कुमार, सौरभ राज को गोल्ड और अर्चित राणा ने कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहे।

सीमित साधन- संसाधन में शानदार प्रदर्शन करने वाले हजारीबाग के युवा  खिलाड़ियों को मंगलवार को विधायक मनीष जायसवाल ने अपने विधायक सेवा कार्यालय में सम्मानित किया। विधायक ने एक-एक खिलाड़ी से हाथ मिलाकर और पीठ थपथपा कर बधाई दी। साथ ही  भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी ।

अवसर पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग खेल के क्षेत्र में समृद्ध रहा है और इस समृद्धि को मुकाम तक पहुंचने को लेकर हजारीबाग के खिलाड़ी बेताब हैं। खेल के विभिन्न प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हजारीबाग के खिलाड़ी झारखंड राज्य के साथ देश दुनिया में अपना नाम रोशन कर रहे हैं और हजारीबाग का सम्मान बढ़ा रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हजारीबाग क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल के विभिन्न विधाओं में आगे बढ़ाने को लेकर और उनकी प्रतिभा निखारने हेतु नमो के नाम पर प्रतियोगिताओं का आयोजन हमारे द्वारा भी लगातर किया जा रहा है।

वहीं हजारीबाग जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार ने बताया कि चार से छह अगस्त तक धनबाद के अपर्णा पब्लिक स्कूल में हुए 23 वीं झारखंड राज्यस्तरीय सब जूनियर और जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए 16 खिलाड़ियों की सदस्यीय हजारीबाग टीम इस प्रतियोगिता में गई हुई थी। जिसमें 12 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रहे ।

खिलाड़ियों के इस जीत पर सदर विधायक मनीष जायसवाल के खेलकूद विभाग के विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी, हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन संजय उपाध्याय, अध्यक्ष सुमन कुमार तिवारी, सचिव हेमंत कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार, संयुक्त सचिव एवं प्रशिक्षक चंदन राणा, रोशन गुप्ता, रोशन चौहान, निरंजन यादव, सौरभ सुमन, वीपेंद्र प्रकाश सहित संघ के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने भी बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी है ।

By Admin

error: Content is protected !!