हजारीबाग: मटवारी मैदान परिसर में दशहरा के अवसर पर ड्रीम सिटी डिजनीलैंड मेला लगाया गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
दुर्गा पूजा के साथ लोग डिजनीलैंड मेले का उठा सकेंगे आनंद : मनीष जायसवाल
मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की वर्तमान आधुनिक और डिजिटल युग में जहां मनोरंजन के साधन सीमित हो रहे हैं। मेले में लोग अपने परिवार और परिचितों के साथ मेले का आनंद ले सकेंगे और एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत कर उर्जा भी महसूस करेंगे। उन्होंने कहा की गांधी मैदान में मटवारी दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा पंडाल का भी निर्माण किया जाता है। यहां लोग दुर्गा पूजा के साथ-साथ मेले का भी भरपूर आनंद उठा पायेंगे।
बताया जाता है यह मेला एक महीने तक यहां चलेगा। इस मेलें में आम जनता के स्वास्थ्य और मनोरंजन के साथ छुट्टियों के दिनों में हस्तशिल्प वस्तुओं और भारत के विभिन्न हिस्सों के कारीगरों द्वारा निर्मित कई प्रकार के परिधान, सौंदर्य सामग्री, खाद्य सामग्री, सजावटी वस्तु सहित अन्य प्रकार के सामानों की खरीददारी एक ही स्थल पर कर सकेंगे। वहीं कई प्रकार के झूलों का भी आनंद उठाया जा सकेगा।
