साहिबगंज। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय से पदयात्रा करते हुए गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान ने किया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ विचार गोष्ठी की शुरुआत की गई। विचार गोष्ठी में दोनों महापुरुषों की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके नीति सिद्धांतों और आदर्शो पर चलने का आह्वान किया गया।
अवसर पर मुर्शाद अली, मो कलीमुद्दीन,अशोक कुमार पासवान, सिद्धेश्वर मंडल, सरफराज आलम, नित्यानंद गुप्ता, अनिल पांडे, राम सिंगार ओझा, अजमत हुसैन, मोहम्मद सलाउद्दीन, एखलाक नदीम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद रियाज, जनार्दन तिवारी, दिलीप गुप्ता, मो साफिर अंसारी, मो सुल्तान, जमुना दास, सबदुल अंसारी, देवेंद्र प्रसाद ठाकुर, सादिक रजा, तनवीर राजा, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद मोफिज आलम, प्रमित कुमार तिवारी, लोकनाथ घोष, गुड्डू सिंह, रमजान अली, आदित्य ओझा सहित अन्य शामिल रहे।