रामगढ़: सेल संचालन समिति सौंदा बस्ती ने शुक्रवार को सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को मांग पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि सयाल डी परियोजना रोड सेल में समिति पूरे ग्रामीणों के साथ सहयोग करेगी। सीसीएल प्रबंधन रोड सेल के लिए ऑफर 40000 मिट्रिक टन तक भेजे और वर्तमान में जो 2000 मिट्रिक टल रोड सेल का कोयला का उठाव होना है, उसके लिए कोयला उपलब्ध किया जाए। सेल में कोयला उठाव हेतू डीओ होल्डर और लिफ्टर को समिति पूर्णतः सहयोग करेगी।
मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष दयानंद प्रसाद, सचिव अंबर कुमार, नरेंद्र प्रसाद, बासुदेव साहू, श्रीकांत प्रसाद, प्रयाग साहू, हरिहर प्रसाद, सुजीत कुमार उर्फ डब्लू, रमेश कुमार उर्फ डब्लू, अनूप साहू, राजकुमार, हरि नारायण प्रसाद, नितेश प्रसाद, संदीप कुमार, तिलेश्वर साहू, संजय कुमार, चितरंजन कुमार, नंदू गिरी, गुड्डू बाउरी, संजय गिरी, सूरज कुमार, श्रीकांत कुमार, शशिकांत कुमार, जयंत कुमार, अजय कुमार, योगेश्वर कुमार, बबलू प्रसाद, मुकुल प्रसाद, प्रेम प्रसाद, गुलाब प्रसाद, सोनू कुमार, मानिक दत्ता, पवन साव सहित कई लोग मौजूद थे।