रामगढ़: रैयत विस्थापित सेल संचालन समिति सौन्दा बस्ती एवं सरैया टोला ने सयाल परियोजना पदाधिकारी के साथ परियोजना कार्यालय में बैठक किया। बैठक में संचालन समिति ने सयाल परियोजना अंतर्गत आर ए माईनिंग एवं पीएसएमई प्राइवेट लिमिटेड में ग्रामीण रोजगारों को रोजगार देने एवं लोकल सेल चालू करने को लेकर चर्चा किया गया।
समिति ने कहा कि सौन्दा बस्ती एवं सरैया टोला के बेरोजगार ग्रामीणों द्वारा सयाल परियोजना में कोयला खनन कर रहे कंपनी आर ए माईनिंग एवं पीएसएमई प्राइवेट लिमिटेड में रोजगार देने के लिए बायोडाटा सूची दी गई है। परंतु अभी तक सयाल परियोजना प्रबंधन, आर ए माईनिंग एवं पीएसएमई के द्वारा किसी प्रकार की सकारात्मक पहल नहीं किया गया है।
वही सयाल परियोजना में लोकल सेल चालू करके ग्रामीणों को रोजगार दिया जाए। जिस पर सयाल परियोजना पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि ग्रामीणों में आपसी तालमेल के अभाव में लोकल सेल का संचालन नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों की आपसी सहमति के बाद ही लोकल सेल का संचालन संभव हो पाएगा। इसे लेकर आगामी 20 अक्टूबर को परियोजना कार्यालय में पुनः बैठक आहूत की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद रवि, सुखदेव प्रसाद, वासुदेव साव, संदीप कुमार, दिलीप कुमार, शशिकांत प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, आनंद प्रसाद, हरि प्रसाद, विनोद साव, बैजनाथ प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद, संदीप कुमार, कृष्ण प्रसाद, शशिकांत गुप्ता, सूरज प्रसाद, अशोक प्रसाद, रितेश कुमार, गणेश प्रसाद, फागू साव, बबलू प्रसाद, भोला प्रसाद, संदीप कुमार, सुमित कुमार, टिंकू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।