• सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक के आश्वासन पर आंदोलन वापस
रामगढ़: सीसीएल बरका-सयाल प्रक्षेत्र के सयाल ‘डी’ कोलियरी में गुरुवार को सेल संचालन समिति ने आउटसोर्सिंग कंपनी आर.ए. माइनिंग का काम ठप करा दिया। बताया जाता है कि बीते कल यानी 23 अप्रैल को लगभग 12 बजे ब्लास्टिंग के लिए मजदूरों होल में बारूद ठूंस रहे थे। इस क्रम में एक होटल में ब्लास्ट हो गया। गनीमत रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। हालांकि घटना से भयभीत मजदूरों ने काम बंद कर दिया और कंपनी के खिलाफ विरोध भी जताया।
इधर, घटना के दूसरे दिन गुरुवार को सेल संचालन समिति ने सुरक्षा के मद्देनजर आर.ए. माइनिंग का काम ठप कराते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान सेल संचालन समिति के सचिव अंबर कुमार ने प्रबंधन के चेतावनी देते हुए कहा कि घटना की उचित जांच किया जाए। साथ ही इस तरह की दुर्घटना फिर न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। वहीं मामले को लेकर दोपहर तीन बजे समिति ने महाप्रबंधक अजय कुमार से वार्ता की। महाप्रबंधक के आश्वासन पर आंदोलन वापस ले लिया गया।
मौके पर दयानंद प्रसाद, अंबर कुमार, दयानंद प्रसाद, पिंकू कुमार, अरविंद गिरी, ललन प्रसाद, जनक प्रसाद, सोहन प्रसाद, सुमित कुमार, निरंजन प्रसाद, राजेश गुप्ता, छोटू साव, संजय कुमार, अमित कुमार, अखिलेश प्रसाद, सुरेश गिरी, हरिनारायण प्रसाद, अरविंद प्रसाद, जीतराम मुंडा, शशिकांत गुप्ता, संदीप कुमार, राजकुमार, तिलेश्वर साहू, बंधु करमाली, किशन कुमार, सूरज कुमार सहित अन्य शामिल थे।