क्षेत्र के बच्चे हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी :सुधा सिंह
• सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल में एसी कैंटीन का हुआ उद्घाटन
रामगढ़: सीसीएल आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय भुरकुंडा में शुक्रवार को संगिनी महिला समिति ने पर्यावरण दिवस पर हुए चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। वहीं इस अवसर पर संगिनी महिला समिति की अध्यक्ष सह सीसीएल बरकासयाल महाप्रबंधक की पत्नी सुधा सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्मित एसी कैंटीन का विधिवत फीता काटकर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। कार्यक्रम के दौरान कैंटीन संचालक मुकेश राउत और उनकी पत्नी गुड़िया देवी ने बुके देकर सुधा सिंह का स्वागत किया। वहीं संगिनी महिला समिति की सदस्यों ने एसी कैंटीन का अवलोकन किया। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में शामिल विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एसी कैंटीन का उद्घाटन करती सुधा सिंह
प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को किया सम्मानित
प्रतियोगिता के कक्षा एक से पांचवीं तक में पहले स्थान पर दीपशिखा पवरिया, कक्षा पांच, गुरूकुल स्कूल उरीमारी, दूसरे स्थान पर सान्वी कुमारी कक्षा तीन, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सयाल, दिव्या कुमारी कक्षा पांच, डीएवी बरकाकाना, तीसरी स्थान पर सान्वी स्वराज कक्षा चार, डीएवी उरीमारी, वैष्णवी रानी कक्षा पांच, ओपी जिंदल स्कूल पतरातू और सिमरन कौर कक्षा तीन डीएवी बरकाकाना को पुरस्कृत किया गया।
वहीं कक्षा छह से कक्षा दस वर्ग तक में प्रथम अक्षिता कुमारी कक्षा नौवीं, डीएवी बरकाकाना, दूसरे स्थान पर स्मिता प्रकाश, जोहा फारूख कक्षा नौ, डीएवी बरकाकाना, तीसरे स्थान पर अमिता कुमारी, कक्षा नौ, एला एंग्लाइज स्कूल, अक्षिता कुमारी कक्षा आठवीं, डीएवी बरकाकाना, सुरभि कुमारी कक्षा सातवीं पावन क्रूस स्कूल भुरकुंडा को पुरस्कृत किया गया। जबकि अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। हर एक तस्वीर से पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण का सटीक तरीके से संदेश दिया गया। वहीं एसी कैंटीन में अच्छी व्यवस्था देखने को मिल रही है। अस्पताल आनेवाले लोगों को काफी सुविधा होगी।
सुधा सिंह, अध्यक्ष संगिनी महिला समिति, सीसीएल बरका-सयाल
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में सुनीता देवी, कुमकुम त्यागी, रिंकू सिंह, सरमिता गुप्ता, साधना कुमारी, रश्मि कुमारी, बबिता कुमार, प्रीतिसेन गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, संगीता वार्नवाल, ममता सिंह, एरिया ऑफिसर डॉ. एच के सिंह, डॉ नदीम अनवर, बरका सयाल ऑफिस एसओपी ए के मल्लिक, पर्सनल मैनेजर बंदना लाला, नीना होरो, जे पी सिंह, कुश रूमा प्रसाद, गुरजीत सिंह, फारुक रजा, गणेश साव, दिवाकर पटेल, जितेंद्र सिंह, लालन प्रसाद, रीता कुमारी, रीता राजभर, ओम प्रकाश मुंडा, सतनारायण ठाकुर, राहुल झा सहित अन्य मौजूद रहे।