रामगढ़: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के तत्वावधान में रेलकर्मियों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को बरकाकाना के रेलवे जोड़ा तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान तालाब के परिसर में पौधरोपण भी किया गया। तालाब के पश्चिमी छोर पर तकरीबन 150 पौधे लगाए गए।

अवसर पर सहायक मंडल अभियंता ने कहा कि तालाब और आसपास के क्षेत्र को कचरा मुक्त कर सौंदर्यीकरण का प्रयास किया जाएगा। वहीं यूनियन के शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो ने स्थानीय लोगों से तालाब परिसर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने की अपील की।

बताया गया कि यूनियन, महिला समिति सदस्यों और विभिन्न विभागों के रेलकर्मी द्वारा रेलवे जोड़ा तालाब की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को लेकर सात दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। ईसीआरकेयू और सहायक मंडल अभियंता बरकाकाना की संयुक्त पहल पर रेलकर्मियों के श्रमदान से  स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर स्थानीय निवासियों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है।

अभियान में सहायक मंडल अभियंता परमानंद प्रसाद, शाखा सचिव ईसीआरकेयू बरकाकाना महेन्द्र प्रसाद महतो, संयुक्त सचिव जोनल यूथ कमिटी अमर कुमार सिंह, सहायक सचिव हलीम अंसारी, डीके नायक, ईश्वर कुमार, आशुतोष कुमार, रवि कुमार, शोभा कुमारी सुरेंद्र प्रजापति, सुशील कुमार, बजरंगी कुमार, राकेश कुमार, सुमन कुमार, रणजीत कुमार, दीपक कुमार रौशन, ध्रुव कुमार मिर्घा, ललिता कुमारी, शोभा कुमारी, राज रानी कुमारी, विनीत कुमार, राज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य रेलकर्मी और स्थानीय लोग शामिल रहे।

By Admin

error: Content is protected !!