सेवा का माध्यम है राजनीति, जनता के लिए हूं सेवारत : मनीष जायसवाल
हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने सदर विधानसभा क्षेत्र के ओरिया पंचायत से “सांसद आपके द्वार” कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। सोमवार को सांसद मनीष जायसवाल ने सांसद “आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सदर विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड स्थित चार पंचायतों के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और गांव की दहलीज पर जनसेवक की तहत चौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद किया। सांसद मनीष जायसवाल ने ओरिया, सखिया, गुरहेत और पौता पंचायत के ग्राम ओरिया, बीरबीर, सखिया, बेहरी, जुलजुल, बहरोनपुर, गुरहेत, धवैया, चोरहेता, रेवार और चंदवार में जन-संवाद किया।
“सांसद आपके द्वार” कार्यक्रम के दौरान जनता ने सांसद मनीष जायसवाल से पिछले कुछ वर्षों से उपेक्षित बुनियादी सुविधाओं यथा सड़क, नाली, बिजली और श्मशान घाट के विकास व्यवस्था से जुड़ी गंभीर चिंताओं को साझा किया। साथ ही आवास, दाखिल-खारिज और जमीन को ऑनलाइन करने जैसी प्रशासनिक जटिलताओं और भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामले भी प्रमुखता से उनके समक्ष रखे। इस क्षेत्र के लोगों ने सांसद मनीष जायसवाल को अपने बीच पाकर खुले दिल से उनका ढोल ताशे के साथ फुल माला पहनाकर जबरदस्त उत्साह के साथ स्वागत किया और उनके पिछले करीब 09 वर्षों के विधायकी कार्यकाल और अब पिछले करीब डेढ़ वर्षों से अधिक समय से बतौर सांसद क्षेत्र में उनकी निरंतर उपस्थिति और विकास के क्षेत्र के अभूतपूर्व योगदान की खूब सराहना की ।
सांसद मनीष जायसवाल ने जनता की ओर से रखें गए मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है, जिसके कारण आवश्यक योजनाएँ धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं और प्रखंड-सह- अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने जनता को उनके सभी मूलभूत और प्रशासनिक मुद्दों के शीघ्र एवं प्रभावी समाधान का दृढ़ भरोसा जताया। इस दौरान कई लोगों के व्यक्तिगत कार्यों का उन्होंने तत्काल निराकरण भी किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने किसी भी जायज कार्य के लिए हमसे सीधे संपर्क करें। हमारे सांसद सेवा कार्यालय के कर्मी और सांसद प्रतिनिधिगण आपकी सेवा में सदैव तत्पर हैं। सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है और मैं संकल्पबद्ध हूं कि एक सेवक की तरह जनता की सेवा में सदैव इसी सक्रियता और समर्पण के साथ सेवारत रहूंगा।
मौके पर विशेषरूप से सदर विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि किशोरी राणा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र राम बिहारी, सदर पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रणधीर पांडेय, सदर प्रखंड पश्चिमी मंडल के सांसद प्रतिनिधि दामोदर प्रसाद, सदर प्रखंड पूर्वी मंडल के सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया कृष्णा मेहता, नगर पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि लब्बू गुप्ता, सहित बीजेपी से जुड़े संजय राणा, पुरण महतो, सिटी गोप, राजन महतो, महेश प्रसाद, कंचन राणा, नुनु भुइयां, लालेंद्र साव, गौतम गोप, धीरज कुमार, रंजीत यादव, जीतू यादव, जितेंद्र साव, निरंजन यादव, विजय यादव, रामप्रसाद राम, नरेश यादव, गोविंद यादव, गौतम वर्मा, मनोज साव, नरेश रजक, कैलाश रजक, बद्री यादव, जगदीश यादव, अबोध राम, चेतलाल यादव, राजू राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
