बड़़कागांव:  संथाल समाज दिशोम मांझी परगना कर्णपुरा परगना की बैठक गुरुवार को महात्मा गांधी मैदान उरीमारी में कर्णपुरा मांझी हड़ाम सूरज बेसरा की अध्यक्षता और केंद्रीय सोहोत मांझी विश्राम सोरेन के संचालन में हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से संथाल समाज दिशोम मांझी परगना के केंद्रीय महासचिव सोनाराम मांझी उपस्थित थे।

बैठक में आगामी 31 मार्च 2024 को संथाल समाज दिशोम मांझी कर्णपुरा परगना द्वारा आयोजित सामूहिक बाहा पर्व (सरहुल) मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए तैयारियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इस दौरान कर्णपुरा मांझी हड़ाम सूरज बेसरा ने कहा कि सामूहिक बाहा पर्व (सरहुल) मिलन समारोह की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इस समारोह में तीन परगना कर्णपुरा परगना,पलनिया परगना एवम नागपुर परगना के संथाल आदिवासी शामिल होंगे।

बैठक में केंद्रीय सचिव मोहन सोरेन,संजय टुडू,सीताराम किस्कू,कर्णपुरा पाराणिक बहादुर मांझी,कर्णपुरा कोषाध्यक्ष बिनोद बेसरा, पोटंगा पंचायत पाराणिक बिरसा हेम्ब्रोम, पोटंगा पंचायत कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोरेन, जतरू मांझी, पूरन मांझी, मनाराम टुडू, पप्पूलाल मांझी आदि उपस्थित थे।

By Admin

error: Content is protected !!