बड़कागांव: केंद्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन के द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता को लेकर उरीमारी वेश वर्कशॉप में पीट मीटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महादेव मांझी एवं संचालन संजय वर्मा ने किया।
पीट मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि कोयला में कार्यरत अधिकारियों के द्वारा मजदूरों का हुआ एनसीडब्ल्यू 11 समझौता को कोर्ट के माध्यम से निरस्त करवाना चाहता है साथ ही कोल इंडिया प्रबंधन भारत सरकार की भी मंशा कोयला मजदूरों के प्रति अच्छा नहीं है। वह सभी चाहते हैं कि एनसीडब्ल्यू 11 वेतन समझौता रद्द हो। जिसे पांचों सेंट्रल ट्रेड यूनियन के नेता कभी भी नहीं होने देंगे।हमलोगों आगामी 5, 6, 7 अक्टूबर को तीन दिवसीय हड़ताल के माध्यम से संपूर्ण कोयला उद्योग बंद कर प्रबंधन को मजदूरों की ताकत का एहसास कराया जाएगा। मजदूरों ने संयुक्त मोर्चा के नेताओं को आश्वासन दिया है कि हड़ताल ऐतिहासिक होगा।
मौके पर मुख्य रूप से संयुक्त मोर्चा के संरक्षक विंध्याचल बेदिया, वासुदेव साव, अशोक गुप्ता, देवेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह, इंद्रदेव राम, जेपीएन सिंह, विनोद मिश्रा, लालो महतो, आजाद भुईयां, रामाकांत दुबे, उदय मालाकार, हरिनाथ महतो, विनोद साव, सुभाष ओझा, निरंजन पटेल, वासुदेव उरांव, महावीर प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे।