रामगढ़: “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत शुक्रवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ रॉबिन टोप्पो की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा समाहरणालय परिसर में नीम का वृक्ष लगाया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि नीम का वृक्ष औषधीय गुणों से भरपूर होता है। साथ ही नीम का वृक्ष हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है। मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी जिले वासियों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, परियोजना निदेशक आत्मा प्रवीण कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए अनुजा राणा, परियोजना पदाधिकारी विकास शाखा श्री फणीन्द्र गुप्ता, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी विजय कुमार सहित जिला समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों, डीएमएफटी, नमामि गंगे, ग्रामीण विकास शाखा आदि के अधिकारियों एवं कर्मियों ने कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण किया।
बताया जाता है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान शुरू किया है। उन्होंने सभी को इस पहल में भाग लेने और पर्यावरण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया है।अभियान का उद्देश्य ‘संपूर्ण सरकार” और “संपूर्ण समाज दृष्टिकोण” का पालन करते हुए सितंबर 2024 तक 80 करोड़ पेड़ और मार्च 2025 तक 140 करोड़ पेड़ लगाना सुनिश्चित करना है।