अनगड़ा (रांची): अनगड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गुरूवार को सरहूल पूजा धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गेतलसूद के मानव सरना समिति द्वारा आयोजित सरहुल पूजा में मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, सहित मुखिया शांति मुंडा, समाज सेवी सीताराम मुंडा शामिल रहे। पारंपरिक रितियों के आधार पर महिला-पुरूष मांदर की थाप पर जमकर थिरके।
वहीं कुच्चू, नवागढ़, बीसा, हेसातू, हरातू, कुच्चू, हुण्डरु, नवागढ़, सिंगारी आदि सरना स्थलों में स्थानीय पहानों के द्वारा सरना माँ की पूजा करते हुए रंगूवा मुर्गा की बलि देकर पहानों ने गांव की सुख , शांति औऋ समृद्धि की कामना की । साथ ही पहानों ने इस बर्ष खेती के लिए अच्छी बारिश होने के भी संकेत दिये है।
मौके पर उप मुखिया शंकर बैठा,पूर्व मुखिया गौरीशंकर मुंडा,मंशु पाहन,संजय नायक,राजेश लोहरा,राजन महतो, सिकारी महतो,लखींद्र मुंडा,शंकर मुंडा कूच्चू पंचायत मुखिया सहदेव बेदिया ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया सहित अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
